बीसीसीआई ने स्पिन गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन मांगे

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को स्पिन गेंदबाजी कोच की जरुरत है। बोर्ड ने इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से  आवेदन मांगे हैं। स्पिन गेंदबाजी  कोच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन गेंदबाजों को निखारेगा। इस कोच के की जिम्मेदारी पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ सभी आयु वर्गों की टीमों में शामिल स्पिनरों को निखारना रहेगा।  इस कोच का काम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंडिया ए, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-15 के साथ-साथ राज्यों टीम टीमों के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण देना रहेगा। 

इस स्पिन गेंदबाजी कोच को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मुख्य कोच के साथ मिलकर कोचिंग के कार्यक्रम के साथ ही प्रदर्शन का भी आंकलन करना रहेगा। इसके अलावा चयनकर्ताओं, राष्ट्रीय व राज्य के कोच, परफॉर्मेंस एनालिस्ट, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग एक्सपर्ट के साथ हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग की योजनाएं बनानी होंगी। स्पिन बॉलिंग कोच की प्रमुख जिम्मेदारियों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट टीमों के लिए ट्रेनिंग सत्र की योजना बनाना और लागू करना, जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तकनीकी कोचिंग देना। निश्चित लक्ष्य के साथ खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन को विकसित करना। इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ कोच, चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ के साथ स्पिन गेंदबाजों की तलाश करना और उनकी प्रतिभा को निखारना रहेगा। इस पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर या पूर्व प्रथम श्रे्णी क्रिकेटर होना चाहिये जिसने कम से कम 75 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों। इसके लिए आवेदन अगले माह 10 अप्रैल तक किया जा सकता है। 


Subscribe to our Newsletter