बीसीसीआई अब मंधाना या जैमिमा को नया कप्तान बना सकती है

मुंबई । आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद से हटाया जाना तय माना जा रहा है। हरमनप्रीत की जगह नई कप्तान बनाने का दबावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पर बढ़ता जा रहा है। कई दिग्गजों का मानना है कि अब भविष्य को देखते हुए किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपनी चाहिये। ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही हरमनप्रीत की जगह नई कप्तान चुन सकती है। नये कप्तान के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन नए कप्तान की ओर देख रही है, तो निर्णय लेने का यही सही समय है। साथ ही कहा कि मंधाना अनुभवी हैं पर युवा जेमिमा को कप्तान बनाया जाना ज्यादा बेहतर रहेगा।

मिताली ने कहा, अगर चयनकर्ता बदलाव का मन बना रहे हैं तो मैं एक युवा कप्तान के साथ जाऊंगी। बदलाव का यही समय है क्योंकि अगर आप और देर करेंगे, तो अगले अक्टूबर में वनडे विश्व कप भी है। अगर आप अभी कप्तान नहीं बदलेंगे तो बाद में कप्तान बदलने का कोई मतलब नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा, स्मृति मंधाना 2016 से उपकप्तान हैं और वह एक अच्छा विकल्प हैं लेकिन मैं जेमिमा के साथ जाना चाहूंगी क्योंकि वह अभी 24 वर्ष की हैं और काफी युवा हैं। वह अधिक समय तक टीम का नेतृत्व कर सकती हैं। वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैदान पर अपने साथ काफी ऊर्जा लेकर आती हैं। वह हर किसी से बात करती हैं। मैं इस टूर्नामेंट में उनसे काफ़ी प्रभावित हुई।


Subscribe to our Newsletter