बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

लाहौर  । आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट में बुधवार को ग्रुप बी में अफगानिस्तान ने  इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।  दोनो ही टीमों क लिए ये मैच बेहद अहम है जो भी टीम इसे जीतेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी।  बांग्लादेश टीम के कप्तान 

हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि विकेट अच्छा लग रहा है।  उम्मीद है कि यह दूसरी पारी में स्पिन करेगा और यह धीमा भी हो सकता है। वहीं 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बल्लेबाजी ही करते क्योंकि पिछले गेम में यहां ओस आ गई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने एक बदलाव करते हुए चोटिल ब्राइडन कार्स की जगह  पर जेमी ओवरटन  को शामिल किया है। 

दोनो ही टीमों की अंतिम ग्यारह 

इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (सी), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी। 



Subscribe to our Newsletter