बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बनाये 104/7
Okt 01, 2024
कानपुर । बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन 26/2 के आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 104 रन बना लिए थे। मुशफिकर रहीम 2 जबकि मेहेंदी हसन मिराज 9 रनों पर खेल रहे थे। भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने 3 जबकि आकाशदीप ने 1 रन बनाया।
भारत ने पहली पारी 9 विकेट पर 285 रनों पर घोषित की थी जबकि बांग्लादेश ने इसके जवाब में 233 रन बनाये थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 52 रनों की बढ़त मिली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर शादमान इस्लाम सात रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मोमीनुल हक शून्य पर थे। खोला है। वहीं भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल 72 और केएल राहुल 68 के अर्धशतकों की सहायता से पहली पारी में 9 विकेट पर 285 रन बनाये थे।
वहीं बांग्लादेश ने मोमिनुल हक की शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे। मोमिनुल ने 107 रन की पारी खेली थी। वहीं भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट जबकि मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाशदीप ने 2-2 विकेट लिए थे। एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला। दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश से धुल गया था जबकि पहले दिन केवल 35 ओवरे ही फेंके जा सके थे।