बांग्लादेशी कोच बोले, भारत जैसी शक्तिशाली टीम से खेलना होगा फायदेमंद
Sep 18, 2024
अपनी क्षमताओं का सही आंकलन कर पायेंगे
चेन्नई । बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा है कि भारत जैसी विश्व की शीर्ष टीम से खेलना उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। हथुरुसिंघा का मानना है इससे बांग्लदेश की टीम अपनी क्षमताओं का सही आंकलन कर पायेगी। हथुरुसिंघा ने कहा कि उनकी टीम गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का सामना करने को लेकर उत्साहित है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में मिली जीत से बांग्लादेश की टीम उत्साहित है पर वह जानती है कि उसे भारतीय टीम से बेहद कड़ी टक्कर मिलेगी। कोच ने कहा, ‘हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलने से प्रेरणा मिलती है। भारत में उनके खिलाफ खेलना सबसे कठिन चुनौती है। साथ ही कहा कि सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलने से आपको हमेशा यह पता चलता है कि आप कहां खड़े हैं। एक टीम और खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा ऐसे अवसर चाहते हैं।
हथुरुसिंघा को पिछले साल की शुरुआत में बांग्लादेश का कोच बनाया गया था। हथुरुसिंघा ने कहा कि टीम को अपनी कमजोरियों के बारे में पता है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान पर जीत के कारण इस श्रृंखला से पहले हमारा मनोबल काफी बढ़ा है। उस श्रृंखला में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया और पिछड़ने के बाद जिस तरह से वापसी की वह शानदार रहा। इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलते समय एक अलग तरह का दबाव होता है। हम समझते हैं कि हम कहां खड़े हैं, हम टीम के मजबूत पक्ष और कमजोर कड़ी के बारे में जानते हैं। बांग्लादेश की टीम में इस टीम में आठ विशेषज्ञ बल्लेबाज, छह गेंदबाज और दो हरफनमौला खिलाड़ी शामिल हैं। हथुरुसिंघा ने इसे देश की सबसे संपूर्ण टीम करार दिया।