बांग्लादेश के कप्तान शंटो बोले, जीत से लोगों को खुश होने का एक अवसर मिला
Sep 04, 2024
रावलपिंडी । बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने कहा है कि पाकिस्तान में पहली टेस्ट सीरीज की जीत ने मुश्किलों से जूझ रहे उनके देश के लोगों को खुश होने का एक अवसर जरुर दिया है। शंटो के अनुसार पिछले डेढ महीने से देश में संघर्ष चल रहा है। कप्तान ने कहा कि खराब दौर के गुजर रहे देश के लिए यह जीत चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है।
बांग्लादेश में पिछले दो महीने से अशांति की स्थिति है। देश में सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन जुलाई के मध्य में शुरू हुआ और आखिरकार पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के हटने से समाप्त हुआ। इस विरोध प्रदर्शन के कारण देश में आईसीसी महिला विश्व कप का आयोजन भी नहीं हो रहा है। बांग्लादेश पिछले सप्ताह से घातक बाढ़ की चपेट में है जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए है। शंटो ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को छह विकेट से जीतने के बाद कहा, ‘‘पिछले डेढ़ महीने से देश में सभी लोगों ने बहुत संघर्ष किया है। हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में क्रिकेट एक बहुत ही भावनात्मक चीज है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि उनके चेहरे पर कुछ मुस्कुराहट आयेगी क्योंकि हमने सीरीज जीत ली है।’’बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं।