
बलूच मानवाधिकार परिषद ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी....ये घटनाएं नहीं रुकेंगी
Mar 13, 2025
-भारत और पश्चिमी देशों से समर्थन करने की अपील
लंदन,। बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद बलूच मानवाधिकार परिषद (बीएचआरपी) ने पाकिस्तान को खुली धमकी दी है। परिषद के सूचना सचिव खुर्शीद अहमद ने लंदन में इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बलूचिस्तान में ऐसी घटनाएं आगे भी जारी रहेंगी। उन्होंने भारत और पश्चिमी देशों से बलूच विद्रोहियों के समर्थन की अपील की।
बलूच मानवाधिकार परिषद के सूचना सचिव खुर्शीद अहमद ने इस हमले को बलूच विद्रोहियों की बढ़ती ताकत का संकेत बताया और कहा, यह घटना दर्शाती है कि पाकिस्तान कमजोर हो रहा है, जबकि बलूच स्वतंत्रता सेनानी मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की सराहना करते हुए कहा कि विद्रोहियों ने मानवाधिकारों का सम्मान किया और बुजुर्गों, महिलाओं व परिवारों को सुरक्षित छोड़ दिया।
भारत और पश्चिम से समर्थन की अपील
खुर्शीद अहमद ने कहा कि बीएलए और बलूच विद्रोही पाकिस्तान-चीन की परियोजनाओं पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने भारत और पश्चिमी शक्तियों से अपील करते हुए कहा कि, बलूचिस्तान की स्थिति की मांग है कि भारत और पश्चिमी शक्तियां बलूच के राष्ट्रीय संघर्ष का समर्थन करें।
बीएलए का दावा: अभी भी पाकिस्तानी सैनिक हमारे कब्जे में
जहां पाकिस्तानी सेना ने सभी बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है, वहीं बीएलए का कहना है कि अभी भी पाकिस्तान के कई सैनिक उनके कब्जे में हैं।