बजाज ने महाकुंभ में संचालित किया सेवा केन्द्र

Feb 27, 2025

नई ‎दिल्ली । बजाज ने महाकुंभ में सेवा केन्द्र की स्थापना की जो 24 घंटे सात दिन चला, यात्रियों को विश्राम और आराम की कमी नहीं होने दिया। बजाज के प्रतिनिधि ने इस सुखद समाचार को साझा करते हुए कहा, हम गर्व से घोषणा करते हैं कि हमने परंपरागत संस्कृति के महत्वपूर्ण उत्सव महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया है। इस सुविधाजनक सेवा केंद्र ने पवित्र मौनी अमावस्या के दिन, थके हुए श्रद्धालुओं को मुफ्त गर्म पानी की थैलियां देने के माध्यम से उनके लिए एक आरामदायक वातावरण सुनिश्चित किया।

इस उपहार से न सिर्फ उन्हें राहत मिली, बल्कि उन्हें कड़ाके की ठंड में जरूरी गर्माहट और आराम भी प्राप्त हुआ। इस पहल के माध्यम से बजाज ने श्रद्धालुओं का मान बढ़ाने में योगदान दिया और महाकुंभ मेला को लोगों के लिए आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए नई मिसाल पेश की।



Subscribe to our Newsletter