
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने पिछले 4 साल में जोरदार रिटर्न दिया
Jun 20, 2024
- कंपनी के शेयरों ने दिया 350 फीसदी का रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा
नई दिल्ली । इलेक्ट्रिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने पिछले चार साल में जोरदार रिटर्न दिया है। 4 साल में कंपनी के शेयर 358 फीसदी तक ऊपर चढ़े हैं। वहीं पिछले 8 साल में यह शेयर 430 फीसदी ऊपर जा चुका है। इस समय शेयर की कीमत 1050 रुपये हो गई है। बुधवार को बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन ब्रोकरेज अभी इस शेयर में दम देख रहे हैं। एक घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि इस शेयर में अभी बढ़त जारी रह सकती है। इलेक्ट्रिकल उत्पादों की बढ़ती मांग का लाभ कंपनी को मिलेगा।
फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स के बाजार में कंपनी की पकड़ अच्छी है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी की ग्रामीण क्षेत्रों में उसके समकक्षों के मुकाबले अच्छी पकड़ है और वहां मांग में सुधार का कंपनी को फायदा मिलेगा। कंपनी के पास अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। साथ ही कंपनी की 80 साल पुरानी विरासत है जिससे इसे लोगों का भरोसा भी मिलता है। ब्रोकरेज का मानना है कि अभी भी ये शेयर अपने समकक्षों के मुकाबले काफी कम पर कारोबार कर रहा है।
उनका कहना है कि इसका मौजूदा प्राइस वित्त वर्ष 27 के ईपीएस (प्रति शेयर अर्निंग) से 28 गुना अधिक है जो इसी सेगमेंट की अन्य कंपनियों के मुकाबले कम है। ब्रोकरेज ने इसे बाय रेटिंग दी है। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1211 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था जबिक उससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1313 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जो एक साल पहले की समान तिमाही में 52 करोड़ रुपये था। मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप 12251 करोड़ रुपये है।