दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें कई मार्ग रहेंगे बंद इस रूट मैप से ले सकते हैं मदद

Feb 19, 2025

नई दिल्ली । दिल्ली में आज 20 जनवरी गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह है। इसलिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए रूट मैप तैयार कर दिया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री व काफी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत वीवीआईपी लोग शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कुछ मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे, जबकि कुछ जगहों से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा। ऐसे में पुलिस ने लोगों को रामलीला मैदान व आसपास के सभी मार्गों से बचने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ने बताया कि रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रामलीला मैदान आयोजित होने वाले इस समारोह में कई वीआईपी/ वीवीआईपी शामिल होंगे। इसके अलावा, रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की भी उम्मीद है। 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बीएसजेड मार्ग, आईटीओ से दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, अरुणा आसफ अली रोड नई दिल्ली, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक तक, रंजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग-डीडीयू मार्ग रेड लाइट पर ट्रैफिक परिवर्तिक किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें, सड़क के किनारे पार्किंग से बचें। क्योंकि इससे सामान्य यातायात के सुचारू संचालन में बाधा आती है। किसी भी असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में देखने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें।


Subscribe to our Newsletter