
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में अच्छी शुरुआत , 292/5
Dec 26, 2024
कॉन्स्टास ने पहले ही मैच में लगाया अर्धशतक
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की है। बॉक्सिंग डे पर शुरु हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर ही 292 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 57 रन बनाये। वहीं पदार्पण करते हुए युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं मार्नस लाबुशाने ने 72 रन बनाये। आज ट्रेविस हेड असफल रहे और शुरुआत में ही खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। एलेक्स कैरी 24 और स्टीव स्मिथ 68 रनों पर खेल रहे थे।
पारी बल्लेबाजी करने उतरी उस्मान ख्वाज और कॉन्स्टास ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 89 रन बनाये। रवींद्र जडेजा ने सैम कॉन्स्टास को आउट कर मेजबान टीम का पहला विकेट गिराया। कॉन्स्टास ने 65 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए अपने पहले ही टेस्ट में अर्धशतक लगा दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मार्नस लाबुशेन ने उस्मान ख्वाज के साथ स्कोर आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। 45वें ओवर में बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन बनाए।
इसके बाद मार्नसन लाबुशेन ने 72 रन बनाकर पेवेलतियन लौटग। भारत के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाले ट्रेविड हेड क्रीज पर पैर जमाने से पहली ही 7 गेंदों पर बिना खाता खोले बुमराह के हाथों बोल्ड हो गए।
भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। शुभमन गिल की जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड व नाथन मैकस्वीनी की जगह पर सैम कोंस्टास को शामिल किया है।