ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर , 2-0 से सीरीज जीती

गाले । ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले गये दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज जीत ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट में भी 242 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए केवल 75 रन चाहिए थे जो उसने एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिए। उसके बल्लेबाजों ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने तेजी से लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं इससे पहले नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमैन ने श्रीलंका की दूसरी पारी में चार-चार विकेट लेकर उसे समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी को छह ओवर से भी कम समाप्त कर दिया। लियोन ने कुसल मेंडिस का विकेट लेकर मेजबान टीम की अंतिम उम्मीद भी तोड़ दी। लाहिरू कुमारा ने संघर्ष का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो पाये। 

ऑस्ट्रेलिया की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका रही। इसके साथ ही उसके सभी गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 257 रन बनाये। उसके ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे अधिक 85 रन बनाये। 

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 414 रन बनाकर एक बड़ी बढ़त हासिल की। एलेक्स कैरी ने 156 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाये। 

श्रीलंका ने एंजिलो मैथ्यूज के 76 रनों की सहायता से अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाये। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को केवल 75 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 20 , उस्मान ख्वाजा 27 और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाये। श्रीलंका की ओर से एकमात्र विकेट प्रभात जयसूर्या ने लिया। 


Subscribe to our Newsletter