ऑस्ट्रेलिया ने चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए घोषित की टीम, कोनस्टास नये चेहरे

मैकस्वीनी बाहर हुए, रिचर्डसन की तीन साल बाद वापसी 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इन दोनो ही मैचों के लिए  मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 साल के सैम कोनस्टास को पहली बार अवसर दिया है। अभी ये सीरीज 1-1 से बराबर है। 

कोनस्टास को अगर भारत के खिलाफ अंतिम 11 में जबह मिलती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बनेंगे। इससे पहले साल 1952 में इयान क्रेग ने 17 साल 239 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। 

कोंस्टास ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सीनियर क्रिकेट में अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में 152 और 105 रन बनाए थे। इसके बाद एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ए की आरे से भारत ए के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए थे। 

कोंस्टास के अलावा टीम में तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को भी शामिल किया गया है। रिचर्डसन की 2021-22 एशेज सीरीज के बाद टीम में वापसी हुई है।

उनके साथी तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए जगह मिली थी। उनके अलावा अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी टीम में बरकरार रखा गया है। वेबस्टर को एडिलेड में मिशेल मार्श के विकल्प के तौर पर रखा गया था। 

ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है:पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। 


Subscribe to our Newsletter