सब-इंस्पेक्टर पर हमला महिला इंस्पेक्टर से दुर्व्यवहार

Feb 21, 2025

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में महिला इंस्पेक्टर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और सब-इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले एक पार्किंग कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोहना बस स्टैंड पर पार्किंग में काम करने वाले युवक अभिषेक ऊर्फ सनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए शहर की एक अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर को उस वक्त हुई थी जब इंस्पेक्टर राजमा देवी और सब-इंस्पेक्टर रज्जाक खान सोहना बस स्टैंड के पास गश्त कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान वहां पार्किंग स्लिप दे रहे पार्किंग कर्मचारी ने इंस्पेक्टर से भी उनकी गाड़ी खड़ी करने के बदले पैसा देने को कहा, जबकि उनकी गाड़ी पार्किंग क्षेत्र से बाहर खड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद जब वहां मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने आरोपी पार्किंग कर्मचारी से बात करते हुए उसे समझाने की कोशिश की तो वह कथित तौर पर भड़क गया और उसने हाथापाई शुरू कर दी। वहीं जब महिला इंस्पेक्टर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने कथित तौर पर उन्हें भी धक्का दे दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

पार्किंग में हुई उस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पार्किंग कर्मचारी, पुलिस वाले को कार पर धक्का देता हुआ और उस पर हाथ उठाते दिख रहा है। वीडियो में आरोपी अभिषेक महिला पुलिसकर्मी को भी धक्का देते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि इस विवाद के दौरान सब-इंस्पेक्टर को सीने में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लाल खेरली गांव से आरोपी अभिषेक को हिरासत में ले लिया।


Subscribe to our Newsletter