जिस जगह पर ट्रंप पर हमला हुआ वहीं, उन्होंने दी श्रद्धांजलि बोले-हार नहीं मानूंगा

न्यूयॉर्क। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पेन्सिलवेनिया के बटलर शहर का दौरा किया, जहां 13 जुलाई को उनकी हत्या की कोशिश की गई थी। ट्रंप ने इसे एक पवित्र स्थान बताते हुए कहा कि ईश्वर की मदद से वह इस हमले से बच गए। ट्रंप ने बड़ी संख्या में उपस्थित अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने डरा देने वाले 16 सेकंड को याद किया। जब सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने हमले में मारे गए कोरी कॉम्पेरेटोरे को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, मैं कभी हार नहीं मानूंगा, कभी झुकूंगा नहीं, कभी नहीं टूटूंगा, यहां तक कि मौत के सामने भी नहीं।

एलन मस्क ने भी इस मौके पर भाषण दिया, जिसमें उन्होंने ट्रंप को जीतने में मदद करने के लिए वोट देने की आवश्यकता पर जोर दिया। मस्क ने कहा, अगर ट्रंप को जीतने में मदद करने के लिए वोटर मतदान नहीं करते हैं, तो यह आखिरी चुनाव होगा। स्वतंत्र अभिव्यक्ति लोकतंत्र की नींव है। इस हमले में ट्रंप को कान पर चोट लगी थी, जबकि संभावित हत्यारे, 20 वर्षीय थॉमस क्रूक्स को सीक्रेट सर्विस स्नाइपर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने सीक्रेट सर्विस की व्यापक आलोचना की और इसके निदेशक को इस्तीफा देना पड़ा। आलोचकों ने यह चिंता जताई कि ट्रंप जहां भाषण दे रहे थे, वहां पास की छत पर क्रूक्स कैसे पहुंच गया।


Subscribe to our Newsletter