
सीरिया की सरकार पर टूट पड़े असद समर्थक, अंधाधुंध फायरिंग में 200 से ज्यादा की मौत
Mar 08, 2025
दमिश्क,। सीरिया में सरकार और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है। यह हिंसा उस समय भड़की जब लताकिया प्रांत के ग्रामीण इलाकों में सरकारी बलों पर असद के वफादार लड़ाकों ने घात लगाकर हमला किया। यह घटना असद शासन के पतन के बाद सबसे खतरनाक चुनौती मानी जा रही है।
सीरिया की नई सरकार का नेतृत्व अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शारा कर रहे हैं। उन्होंने हिंसा को दबाने के लिए तटीय क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया। सरकार ने इसे असद मिलिशिया के अवशेषों का सुनियोजित हमला करार दिया है। हालांकि, अभी तक मरने वालों की सटीक संख्या की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।यह हिंसा दिसंबर में असद के सत्ता से हटने के बाद शुरू हुई अस्थिरता का हिस्सा है, जब इस्लामवादी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि असद समर्थकों का प्रतिरोध नई सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है, जो देश में एकता और स्थिरता लाने की कोशिश कर रही है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हिंसा पर चिंता जताई है, क्योंकि यह मध्य पूर्व में पहले से ही जटिल स्थिति को और खराब कर सकती है। स्थानीय लोग अब शांति की उम्मीद खोते जा रहे हैं, क्योंकि सत्ता संघर्ष और सांप्रदायिक तनाव एक बार फिर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।