
अंतिम दो टेस्ट देखने ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे अश्विन के पिता
Dec 21, 2024
चेननई । भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के अचानक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर सभी हैरान हैं। यहां तक कि उनके पिता को भी इसकी जानकारी नहीं थी। उनके पिता अंतिम दो टेस्ट मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे पर उनकी योजना पूरी होती इससे पहले ही अश्विन स्वदेश पहुंच गये। एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। उसके अनुसार परिवार को पहले नहीं पता था कि अश्विन संन्यास लेने जा रहे हैं। यहां तक कि उनके पिता ने मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टिकटें भी बुक करा ली थी। अश्विन ने देर रात उनको फोन किया जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए।
अश्विन के पिता ने कहा कि मुझे उसके संन्यास के बारे में आखिरी समय पर पता चला था। मुझे बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था। साथ ही कहा कि एक तरफ मुझे उसके संन्यास के फैसले से खुशी है पर उसने जिस तरह से ऐसा किया है उससे मैं खुश नहीं हूं, उसे अभी और खेलना चाहिए था।” अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 106 मैच खेले हैं और उन्होंने 24.01 की औसत से 537 विकेट लिए हैं। वहीं एकदिवसीय में अब तक 116 मैच खेलकर 33.21 की औसत से 156 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 करियर में 65 मैचों में उन्होंने 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए हैं। वह सीमित ओवरों में अधिक सफल नहीं रहे पर टेस्ट प्रारुप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। विदेश धरती की जगह स्वदेश में उन्हें अधिक सफलता मिली।