अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे में कपिल और कुंबले को पीछे छोड़ने का अवसर
Nov 16, 2024
सिडनी । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौर में नये रिकार्ड बना सकते हैं। अश्विन के पा पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों अनिल कुंबले और कपिल देव के रिकार्ड को भी तोड़ने का अवसर है। अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का अवसर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अभी महान ऑलराउंडर कपिल के नाम है। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 24.58 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 61.5 का रहा है। वहीं कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 37.73 की औसत और 65.30 की स्ट्राइक रेट से 49 विकेट लिए हैं। अश्विन ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच खेलकर 39 विकेट लिए हैं। अश्विन ने इन मैचों में 42.15 की औसत से विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.20 रहा, ये कपिल देव और अनिल कुंबले के मुकाबले काफी ज्यादा है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक 32 विकट लेकर पांचवें नंबर पर हैं। अगर बुमराह अपनी शानदार लय बनाये रखते हैं तो वह भी ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में औसतन हर मैच में 5 से ज्यादा विकेट लिए हैं। अगर यही औसत रहा तो वे 25 से ज्यादा विकेट ले सकते हैं। भारतीय टीम की सफलता काफी हद तक बुमराह और अश्विन की सफलता पर निर्भर करेगी। ऐसे में भारतीय प्रशंसक चाहेंगे कि ये बेहतर प्रदर्शन कर नये रिकार्ड बनाने के साथ ही टीम को जीत भी दिलाएं।