मुरलीधरन के रिकार्ड के करीब पहुंचने के लिए अश्विन और लायन में है मुकाबला
Sep 25, 2024
कानपुर । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन अभी टेस्ट क्रिकेट में 522 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले सात गेंदबाजों में शामिल है। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट लिए। ऐसे में माना जा रहा है कि अश्विन ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे तो वह श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का 800 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते है हालांकि ये इतना आसान भी नहीं है। 800 विकेट तक पहुंचने के लिए अश्विन को अभी कम से कम 40-50 टेस्ट और खेलने होंगे पर 38 साल की उम्र में यह असंभव सा नजर आता है। इस कारण है कि टेस्ट मैचों की संख्या भी लगातार घट रही है। अश्विन ने अपने 13 साल के करियर में सिर्फ 101 टेस्ट खेले हैं, जो यह संकेत देता है कि 800 विकेट का रिकार्ड हासिल करना उनके लिए बेहद मुश्किल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने 129 टेस्ट मैचों में 530 विकेट लिए है और उनके मुरली के करीब पहुंचने की अधिक संभावना है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भारत की तुलना में अधिक टेस्ट मैच खेलता है। फिर भी अभी के औसत और स्ट्राइक रेट को देखते हुए, लायन के लिए भी यह लक्ष्य असंभव सा है। अंत ऐसे में मुरलीधरन का 800 विकेट का रिकॉर्ड अभी बना रहेगा। सात गेंदबाजों में लायन और अश्विन के अलावा अन्य सभी ने संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब अश्विन और लायन में ही मुकाबला है।
दोनों मौजूदा समय के सबसे सफल ऑफ स्पिनर माने जाते हैं। अश्विन ने अब तक 101 टेस्ट मैचों में 522 विकेट लिए हैं, जबकि लायन ने 129 टेस्ट मैचों में 530 विकेट चटकाए हैं। अश्विन का स्ट्राइक रेट 50.51 है, यानी वे हर 50 गेंद पर एक विकेट लेते हैं, जबकि लायन का स्ट्राइक रेट 61.81 है।