मतदान खत्म होते ही पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कांग्रेस पदाधिकारिओं पर शुरू हुई कार्रवाई

May 02, 2024

नागपुर, । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र के विदर्भ की 10 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. चुनावी घमासान खत्म होते ही ऐसे पदाधिकारिओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है जिन्होंने पार्टी विरोधी कार्य किया है. खबर है कि अखिल भारतीय युवक कांग्रेस ने चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के लिए प्रचार का काम नहीं करने पर राज्य युवक कांग्रेस के दो पदाधिकारियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं, विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार की बेटी और युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिवानी वडेट्टीवार समेत 49 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है वे सभी विदर्भ से हैं।

- ग्रामीण युवक कांग्रेस अध्यक्ष निलंबित

चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम नहीं करने पर नागपुर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश कन्हेरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। कन्हेरे रामटेक लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्याम बर्वे का काम नहीं करने और प्रचार में हिस्सा नहीं लेने पर यह कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही गढ़चिरौली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष लॉरेंस गेडाम को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

- इन नेताओं को मिला नोटिस

पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर शिवानी वडेट्टीवार, अभिषेक धवड़, पूर्व नगरसेविका और युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव नेहा निकोसे, कीर्ति आकेरे, उपाध्यक्ष तनवीर मुताभी, सचिव आकाश हेटे, आकाश घाटोले समेत 49 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 

- पद से बर्खास्त किया जा सकता है

शिवानी वडेट्टीवार खुद चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को इच्छुक थीं। लेकिन, कांग्रेस ने वहां प्रतिभा धानोरकर को उम्मीदवार बनाया. इसलिए शिवानी वडेट्टीवार नाराज थी. उनपर आरोप है कि उन्होंने पार्टी का काम नहीं किया. बताया जा रहा है कि अगर उन्होंने संतोषजनक खुलासा नहीं किया तो उन्हें यूथ कांग्रेस से निष्कासित किया जा सकता है.


Subscribe to our Newsletter