कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही लगी इस्तीफों की झडी
Okt 16, 2023
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कई नेताओं ने दिए इस्तीफे
भोपाल । मप्र कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही विरोध में नेताओं के इस्तीफे की झडी लग गई है। टिकट मिलने की आस लगाए बैठे कुछ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोडकर अन्य पार्टियां भी ज्वाइन करना प्रारंभ कर दिया है। इस क्रम में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए है। प्रदेश के दतिया, ग्वालियर, खरगापुर, नागौद, छतरपुर, उज्जैन, पन्ना जिले में कई पदाधिकारियों ने पार्टी में पदों से इस्तीफा दे दिया।
इनमें शामिल पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह यादव ने तो कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल होकर चुनाव लड़ने का एलान करने में देर नहीं लगाई। उधर सुवासरा विधानसभा से राकेश पाटीदार को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में बालु सिंह तरनोद ने कांग्रेस छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। वहीं, दतिया में भाजपा से आए अवधेश नायक को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
उज्जैन उत्तर से माया त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध विवेक यादव ने किया है। खरगापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पिछली बार हारी प्रत्याशी पूर्व विधायक चंदा सिंह गौर को टिकट दिया है, इससे नाराज होकर मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ अन्याय होने की बात कही है और आरोप लगाया कि जिले में सामान्य वर्ग के ही तीन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इस सीट पर भाजपा ने पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे वर्तमान विधायक राहुल सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची घोषित होने के बाद ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के जिलों में कई कांग्रेसियों ने इस्तीफा दे दिया। दतिया में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती का टिकट कट जाने से नाराज कांग्रेस कार्यर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी अवधेश नायक का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने