आतिशी मार्लेना को हराने की साजिश कर रहे थे अरविंद केजरीवाल

Feb 10, 2025

नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को हराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन खुद हार गए। उन्होंने यह भी कहा कि आप की अंदरूनी फूट सामने आ गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आतिशी मार्लेना के डांस वाले ‘लीक’ वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा, अरविंद केजरीवाल की राजनीति देखिए, अन्ना हजारे के कंधों पर चढ़कर वह राजनीति में आए, उन्होंने उन्हें ही खत्म कर दिया।

केजरीवाल ने अपनी पार्टी बना ली, फिर उन्होंने अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्यों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल की टीम पूरी ताकत से (केजरीवाल सरकार के) मंत्रियों को खत्म करने में लगी थी। (दूसरों को खत्म करते-करते) केजरीवाल खुद खत्म हो गए। ठाकुर ने कहा आतिशी का नाम चुनाव बैनर, पोस्टर और पूरे चुनाव प्रचार से हटा दिया गया। उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में हराने की कोशिश की गई और जब ऐसा नहीं हुआ, तो छाती पर नाच हुआ। कहीं न कहीं, आम आदमी पार्टी की अंदरूनी फूट उभर कर सामने आई है। ठाकुर ने कहा कि आतिशी अन्य दिल्लीवासियों की तरह पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री की हार पर अपनी खुशी व्यक्त कर रही थीं।

उन्होंने ने कहा कि शराब घोटाले का ठीकरा वे सिसोदिया पर फोड़ना चाहते थे, लेकिन हमने तब भी कहा था कि केजरीवाल ही इसके सरगना हैं। अदालत ने उन्हें दंडित किया और वह फिलहाल जमानत पर हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘जो अंदर ही अंदर अपने लोगों को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे, वह सज्जन खुद ही खत्म हो गए। अब बगावती सुर कितने बुलंद होंगे, इसके लिए कुछ दिन और इंतजार कीजिए। चूंकि यह जो नाच आपने देखा है, वह सिर्फ एक विधानसभा (सीट) जीतने का नहीं है। अब देखते हैं आगे क्या होता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में ठाकुर ने लखनऊ दौरे में कहा, ‘‘दिल्ली में भाजपा की जीत के पीछे एक बड़ा कारण ‘मोदी की गारंटी’ थी और इसके पूरे होने की पूरी गारंटी है। और, जनता ने झूठ की गारंटी देने वालों को बाहर कर दिया है और इस बात की पक्की गारंटी दी है कि केजरीवाल फिर कभी सत्ता में नहीं आएंगे।


Subscribe to our Newsletter