
अर्शदीप तीसरे टी20 में पूरे कर सकते हैं अपने 100 विकेट
Jan 27, 2025
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास अब मंगलवार को राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मैच में अपने 100 विकेट पूरे करने का अच्छा मौका होगा। अर्शदीप के नाम अभी तक 99 विकेट हैं इस प्रकार उन्हें अपने विकेटों का शतक पूरा करने केवल एक विकेट की जरुरत है। भारतीय टीम अभी इस सीरीज में 2-0 से आगे है। दूसरे टी20 में भारतीय टीम की जीत मे अर्शदीप सिंह की अहम भूमिका रही। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
अर्शदीप अगर तीसरे टी20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
अर्शदीप ने अब तक टी20 फॉर्मेट के 62 मैचों में 99 बल्लेबाजों को आउट किया है। इस तरह अर्शदीप टी20 प्रारुप में 100 विकेट से केवल 3 विकेट ही दूसर हैं। इस प्रारुप में अर्शदीप का सबसे बेहतर औसत 9 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 2 बार मैच में 4 विकेट लिए हैं। अब देखना होगा की क्या अर्शदीप के तीसरे मुकाबले में 100 विकेट पूरे होते हैं या नहीं।