अर्शदीप सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने

बुमराह और भुवनेश्वर को पीछे छोड़ा 

सेंचुरियन  भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही एक अहम उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। अर्शदीप अब टी20 अंतरराष्ट्री मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। वहीं पहले नंबर पर यजुवेन्द्र चहल बरकरार हैं। चहल के नाम 80 मैच में 96 विकेट जबकि अर्शदीप के 59 मैचों में ही 92 विकेट हो गये हैं। अर्शदीप ने तीसरे टी20 मैच में न केवल भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप अब टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से आगे निकल गये हैं। अर्शदीप के अब 92 विकेट हो गए हैं जबकि इस मैच से पहले तक अर्शदीप 89 विकेट के साथ बुमराह की बराबरी पर थे। वहीं भुवनेश्वर के नाम 90 विकेट हैं और वह भी अब अर्शदीप से पीछे हो गये हैं। 


Subscribe to our Newsletter