चार साल के करियर में अर्जुन तेंदुलकर ने करोड़ों रुपये कमाये

मुम्बई । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अभी तक भारतीय टीम में तो जगह नहीं बना पाये हैं पर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलकर काफी संपत्ति बनाने में सफल रहे हैं। अर्जुन पहले मुंबई और अब गोवा की ओर से खेलते हैं। अर्जुन ने 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेला था। तब उन्हें मुम्बई ने नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं 2022 की मेगा नीलामी में, उन्हें फिर से मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में बनाये रखा। 2023 के आईपीएल सत्र में, अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेला। 

2024 तक, अर्जुन की कुल संपत्ति लगभग 21 करोड़ रुपये पहुंच गयी है, ये उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से कमाई है। अर्जुन ने अपने चार साल के आईपीएल करियर में अब तक 1 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो मुख्य रूप से उनके अनुबंध और वेतन से मिले। 

अर्जुन हालांकि अभी तक वह उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। इस कारण से उन्हें अब तक ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रमोशन या विज्ञापन के अवसर नहीं मिले हैं। इसके बाद भी  अर्जुन पूरे उत्साह से अपने करियर को आगे बढ़ाने में लगे हैं। उन्हें भी कारों का शौक है। ऐसे में उनके पास भी बीएमडब्ल्यू i8, पोर्श कैयेन और निसान जीटीआर जैसी लग्जरी कारें हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। 



Subscribe to our Newsletter