क्या आप भी डरती हैं बदलावों से

एक महिला होने के नाते आप कुछ भी नया करते समय अक्सर इस बात को लेकर डरती हैं कि दुनिया क्या कहेगी। लोग अक्सर आपके खाने पीने, कपड़े और यहां तक कि आपकी निजी जिंदगी में रोक टोक करना शुरू कर देतें हैं  लेकिन लोगों की बातों पर आपको ज्यादा सोचना नहीं चाहिए और इन तीन बातों पर तो कभी भी किसी की नहीं सुननी चाहिए। 

आइए आपको बताते हैं वो तीन बातें जिन्हें लेकर आपको कभी शरमाना नहीं चाहिए।

आपको जो खाना है खाइए-अक्सर लोग आपके खाने पीने को लेकर सवाल करते हैं। ये क्यूं खाया, इतना क्यूं खाती हो जरा कम खाया करो लेकिन इन सभी बातों पर बिना ध्यान दिए आप अपनी मनपसंद चीजे खाइए। ऐसा करने में आपको जरा भी शर्माने की जरूरत नहीं है। खाना शरीर की एक स्वाभाविक जरूरत है और जिसको जितनी भूख लगेगी वो उतना खा सकता है।वहीं तो फिर इसमें शर्माना कैसा

वहीं वैक्स नहीं करा पाई तो कैसी शर्मिंदगी-शरीर में हाथों पैरों में बाल होना कोइ शर्मिंदगी की बात नहीं। अगर आप किसी वजह से वैक्स नहीं करा पाई हैं, तो इसमें ना ही कुछ छुपाने वाली बात है और ना ही शरमाने वाली।

घर का सामान लाने के लिए बाजार जाना जरूरी नहीं-घर का सामान आप ऑर्डर करके भी खरीद सकती हैं। आपका भी अपना कोई निजी समय होता है। अगर आप काम के बाद अपने लिए वक्त नहीं निकाल पा रही, तो बाजार जाने का समय बचा सकती हैं। घर की ग्रोसरी या और भी कोई सामान आप ऑर्डर करके मंगवा सकती हैं।


Subscribe to our Newsletter