भारत में अप्रिलिया अगले महीने लांच करेगी ट्यूनो 457

Jan 15, 2025

नई दिल्ली । भारत में अप्रिलिया द्वारा अगले महीने ट्यूनो 457 को लॉन्च किया जाएगा।इसे काफी अलग स्टाइलिंग में पेश किया जाएगा। ट्यूनो 457 में 12.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा। इस मॉडल को पहली बार ईआईसीएमए 2024 में दिखाया गया था। 

मैकेनिकल पार्ट की बात करें तो इसमें 457सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया, जो 47.6 एचपी और 43.5 एनएम का उत्पादन करेगा। इसे  स्लिप-असिस्टेड क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एक वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर उपलब्ध होगा। टुओनो 457 में आरएस 457 के इलेक्ट्रॉनिक सूट भी शामिल किया गया है। राइवल्स के मामले में अप्रिलिया टुओनो 457 का मुकाबला केटीएम 390 डयूक और यामाहा एमटी-03 से होगा। जबकि आरएस 457 की कीमत 4.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। 

इसकी कीमत 4 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और 3 राइडिंग मोड शामिल किए हैं जो एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रॉटल सेंसिटिविटी को एडजस्ट करते हैं। इसमें दो कलर ऑप्शन - लाल और ग्रे उपलब्ध होंगे। 



Subscribe to our Newsletter