उपकरण उद्योग ने पीएलआई के दूसरे चरण, कर युक्तिकरण की मांग की

Jan 10, 2025

- सीईएएमएए ने भी की आयात पर शुल्क में कटौती की मांग

नई दिल्ली । उपकरण एवं उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग ने सरकार से कंप्रेसर तथा मोटर जैसे उच्च मूल्य वाले घटकों के लिए प्रोत्साहन योजना को बढ़ावा देने का दूसरा चरण चालू करने की मांग की है। उद्योग निकाय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमएए) ने भी आयात पर शुल्क में कटौती की मांग की है, जिससे उत्पादों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी। सीईएएमएए के एक व‎रिष्ठ  अ‎धिकारी ने बताया कि करों में कटौती करने की आवश्यकता है ताकि उत्पादक संगठन प्रतिस्पर्धी बन सकें।

उन्होंने प्लग एंड प्ले सुविधाओं के बड़े केंद्रों की स्थापना पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया। अ‎धिकारी ने बताया कि सरकार की पीएलआई योजना ने उत्कृष्टता के केंद्र बनाने में मदद की है और निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में सहायक है। इस उद्यम में पिछले वर्षों मूल्य संवर्धन अच्छे प्रदर्शन का गवाह रहा है और उन्होंने दावा किया कि यह अभी और भी बढ़ने की संभावना है। सीईएएमएए ने सरकार से पीएलआई योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करने का अनुरोध भी किया और उच्च मूल्य वाले घटकों पर ध्यान केंद्रित करने की मांग भी की। संयुक्त राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भी इस मुद्दे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया और इस प्रक्रिया को फिर से चलाने का समर्थन किया। समय के साथ उद्योग को व्यवस्थित कटौती और प्रोत्साहन मिलेगा तो आंकड़े प्रतिस्पर्धा में मददगार साबित हो सकते हैं।


Subscribe to our Newsletter