‘आशिकी’ की अनु अग्रवाल अब पर्दे पर वापसी के लिए बेताब

Feb 07, 2024

-एक समय उनके लिए कामयाबी बन गई थी मुसीबत

मुंबई। सालों से एक्ट्रेस अनु अग्रवाल पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर दी थी। 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ से उन्होंने डेब्यू किया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे कामयाबी उनके लिए मुसीबत बन गई।

 एक इंटरव्यू में अनु ने बताया कि फिल्म आशिकी की जबरदस्त सफलता के बाद उन्हें जो स्टारडम मिला वो पागल कर देने वाला था। एक्ट्रेस ने कहा कि मेडिटेशन ने उन्हें इस बड़ी कामयाबी के बाद भी जमीं से जुड़े रहने में मदद की।  अनु ने बताया, मैं सेंसेशन बन गई थी, मैं मैगजीन के कवर्स पर थी। मैं कहीं नहीं जा सकती थी, मेरी लाइफ पूरी तरह बदल गई। हमेशा से ही सोसाइटी के गैरजरूरी नियमों के खिलाफ रहीं अनु ने बताया कि मुंबई में वो अकेले ही रहती थीं, जो आशिकी के बाद भी जारी रहा। मगर इस बात ने उनके घर को जेल में बदल दिया था, जिससे उन्हें घुटन होने लगी थी।एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे घर पर भी कोई नहीं था, तो ये जेल में बैठने जैसा लगता था। मैं रेस्टोरेंट नहीं जा सकती थी क्योंकि तब वो मेरे ही गाने बजाने लगते, शेफ आकर मेरी टेबल के पास खड़ा हो जाता, गेस्ट खाना बंद कर देते और मैं भी नहीं खा पाती थी। 

स्टॉकर उनके घर के बाहर पहुंच जाते थे। लेकिन, उनकी ही बिल्डिंग में एक पॉलिटिशियन रहते थे, जिस वजह से वहां टाइट सिक्योरिटी और पुलिस रहती थी।  आशिकी फेम ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक नामी बिजनेसमैन की पार्टी में शामिल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें घर छोड़ने की बात की। उन्होंने मुझे लिफ्ट दी और मेरे से पूछ बैठे आप अकेली रहती हैं? मैंने कहां हां! एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा पहले लोग पूछते थे और हैरान होते थे क्योंकि वह इस बात से शॉक्ड होते थे कि शहर में एक नई लड़की अकेले कैसे रह सकती है, वो कैसे मैनेज करती होगी। आपको बता दें कि साल 1999 में उनका एक्सीडेंट हुआ और 29 दिन तक कोमा में रहीं थीं। अनु अग्रवाल ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था, मेरी मां ने मेरे लिए आशिकी लगाई। लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं कर पाई। मुझे पता ही नहीं चल पा रहा था कि स्क्रीन पर दिख रही लड़की मैं ही हूं। मेरी मां कहती रही, ‘वो तुम हो!’ मैं एक बच्चे की तरह इसे देखती रही, लेकिन मैं पहचान नहीं सकी। 

उस समय ‘आशिकी 2’ रिलीज़ हुई थी, इसलिए उन्होंने फिर मेरे लिए ये भी फिल्म भी चलाई। लेकिन ये भी समझ नहीं आई। कहते हैं हर सितारे का एक समय होता है। एक दौर आया जिसमें देव आनंद को लोगों ने काफी पसंद किया, फिर राज कुमार, दिलीप कुमार से लेकर राजेश खन्ना और फिर अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर सालों तक धूम मचाई। बॉलीवुड के मेल एक्टर्स के साथ बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने पर्दे पर सालों तक राज किया।


Subscribe to our Newsletter