
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन
Jan 29, 2025
इन्दौर अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी गुनवी अग्रवाल ने डॉ. विश्वनाथ कराड वर्ल्ड पीस स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए खेलों के जीवन में महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, खेल न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण गुण भी सिखाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अश्विनी पाटिल भी उपस्थित थे।
उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा और खेल के संतुलन का महत्व समझाया। गणतंत्र दिवस और वार्षिक खेल महोत्सव ने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए यह दिन अविस्मरणीय बना दिया। खेल महोत्सव में रिले रेस और गोला फेंक जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जो छात्रों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने समूह गान की शानदार प्रस्तुति देकर समारोह में सांस्कृतिक रंग भी भरा।