अमेरिका बना रहा चीन पर हमले की रणनीति, मस्क को दी गई जिम्मेदारी

वॉशिंगटन। सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख एलन मस्क ने चीन से संभावित युद्ध पर आधारित गोपनीय ब्रीफिंग में लगभग 20 से 30 स्लाइड्स देखी है। यह चीन के खिलाफ युद्ध की स्थिति में अमेरिका की योजनाओं को दर्शाती हैं। इस दौरान यह भी चर्चा की गई कि चीन के किस ठिकानों को निशाना बनाया जाए। किस समयावधि में उन्हें लक्ष्य बनाना है। अंतिम मंजूरी के लिए ट्रंप के समक्ष यह योजना प्रस्तुत की जाएगी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अरबपति दोस्त एलन मस्क को पेंटागन की टॉप सीक्रेट योजनाओं तक पहुंच मिल चुकी है। 

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अगर चीन के साथ युद्ध होता है तो अमेरिका की सैन्य रणनीतियों पर चर्चा का जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख एलन मस्क शुक्रवार को पेंटागन के रक्षा विभाग के कार्यालयों का दौरा करने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एलन मस्क को दी गई यह जिम्मेदारी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए सलाहकार के रूप में तय उनकी भूमिका का विस्तार करेगी। हालांकि व्हाइट हाउस और एलन मस्क ने इस दौरे की पुष्टि नहीं की है। पेंटागन के रक्षा विभाग के प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने बताया, रक्षा विभाग एलन मस्क का पेंटागन में स्वागत करने के लिए उत्साहित है। उन्हें सचिव हेगसेथ ने आमंत्रित किया है और वे सिर्फ एक यात्रा पर आ रहे हैं।

एलन मस्क पहले ही ट्रंप प्रशासन में अपनी भूमिका को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। वह जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से सरकार की खर्च घटाने की कोशिशों की अगुवाई कर रहे हैं। एक साक्षात्कार में एलन मस्क ने हाल ही में टेस्ला और उनकी कंपनियों के खिलाफ बढ़ते हमलों और आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जैसा कि आप जानते हैं जब आप लोगों से उनकी धोखाधड़ी से प्राप्त धन छीन लेते हैं तो वे बहुत नाराज हो जाते हैं। वे मुझे मारना चाहते हैं क्योंकि मैं उनकी धोखाधड़ी को रोक रहा हूं और वे टेस्ला को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि हम सरकार में हो रहे भयंकर बर्बादी और भ्रष्टाचार को रोक रहे हैं। 


Subscribe to our Newsletter