
एमेलिया को मिला आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड
Jan 28, 2025
दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया केर को मिला है। इस प्रकार एमेलिया प्रतिष्ठित राशेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी जीतने वाली देश की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। इस कीवी क्रिकेटर ने साल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर की दौड़ में लॉरा वोलवार्ट, चामरी अटापट्टू और अनाबेल सदरलैंड जैसी स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। अमेलिया न्यूजीलैंड की पहली खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी का कोई अवार्ड मिला है।
अमेलिया ने पूरे साल खेल के हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तरीय ऑलराउंडर के रूप में अपने को साबित किया है। अपने आक्रामक बल्लेबाजी जबरदस्त क्षेत्ररक्षण और लेग स्पिन गेंदबाजी से अमेलिया ने एक अलग ही पहचान बनायी है। अमेलिया ने कई अवसर पर अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत भी दिलायी है। बल्लेबाजी में वह न्यूजीलैंड की ओर से हमेशा ही अहम भूमिका निभाती रही हैं। उन्होंने शीर्ष क्रम की अच्छी शुरुआत का लाभ उठाते हुए पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। गौरतब है कि पहली बार 2017 में शुरू की गई राशेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी अब तक केवल तीन खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी, भारत की स्मृति मंधाना और इंग्लैंड की नैट स्काइवर-ब्रंट शामिल को ही मिली है।