अम्बाराम प्रजापति स्मृति खुली मिनी और सब जूनियर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा 23 फरवरी से -

इन्दौर । अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन के तहत आयोजित अम्बाराम प्रजापति स्मृति खुली मिनी और सब जूनियर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा 23 से 25 फरवरी तक होगी। स्पर्धा में 11, 13 और 15 वर्ष बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। 

स्पर्धा सचिव हर्ष सारग और इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि स्पर्धा में 13 और 15 वर्ष बालक और बालिका वर्ग में एकल के साथ ही युगल मुकाबले भी होंगे। स्पर्धा में आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 21 फरवरी तक स्पर्धा सचिव हर्ष सारग, संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, शिवाजी नंदवानी आदि को दी जा सकती हैं। 

यह इस साल की दूसरी इन्दौर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा हैं। पहली स्पर्धा इसी माह सरताज अकादमी ने नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में विधायक ट्राफी 66वीं सरताज खुली बैडमिंटन स्पर्धा आयोजित की थी। यह स्पर्धा इन्दौर जिला टीम चयन आधार भी होगी। मुकाबले अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी, खंडवा रोड़ के तीन कोर्ट्स पर खेले जाएंगे। मैचेस योनेक्स फेदर शटलकॉक्स से होंगे। 



Subscribe to our Newsletter