
एलाइड ब्लेंडर्स के शेयर 14 प्रतिशत तेजी के साथ सूचीबद्ध
Jul 02, 2024
नई दिल्ली । ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का शेयर 281 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 14 प्रतिशत उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 13.20 प्रतिशत बढ़कर 318.10 रुपये पर खुला। बाद में यह 14.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 322.40 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 13.87 प्रतिशत की उछाल के साथ 320 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,869.61 करोड़ रुपये रहा।
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले गुरुवार को बोली के अंतिम दिन 23.49 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। इसका मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि में 720 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा और एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।