
जामगांव ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता का आरोप, कलेक्टर से जांच की मांग
Feb 20, 2025
बालोद। जिले के ग्राम पंचायत (बी.) जामगांव में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। गांव के एक निवासी दयाराम देवांगन ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए तत्कालीन सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत प्राप्त दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि पंचायत को 15वें वित्त आयोग से 32 लाख रुपये मिले थे, लेकिन खर्च का विवरण 62 लाख रुपये दर्शाया गया है, जो संदिग्ध है।
इसके अलावा, आरटीआई दस्तावेजों में यह भी सामने आया कि तत्कालीन सरपंच पुष्पा देवांगन और सचिव की सील व हस्ताक्षर का उपयोग कर ग्राम पंचायत करहीभदर के नाम से फर्जी बिल बनाकर राशि आहरित की गई। इस मामले में बालोद के अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि शिकायत गंभीर है और जनपद से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अन्य पंचायत की खरीदी का भुगतान दूसरी पंचायत से किया गया है, तो यह जांच का विषय है और विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और जल्द से जल्द जांच पूरी करने की अपील की है।