ग्राम पंचायत रजगामार में जनपद सीईओ के बिना अनुमोदन के फर्जी तरीके से 23 लाख रुपए की राशि निकालने का आरोप
Dec 21, 2024
* सीईओ से जांच एवं कार्यवाही की मांग
कोरबा जानकारी के अनुसार कोरबा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार में कार्य के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी तरीके से अफरा-तफरी करने का आरोप उपसरपंच ने सरपंच, सचिव एवं विभागीय अधिकारी के ऊपर लगाया हैं। साथ ही लिखित शिकायत देकर उक्त मामले में जाँच एवं कार्यवाही की मांग करी है।
उप सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में जनपद सीईओ के बिना अनुमोदन के ही लाखों रुपए आहरण कर लिया गया, जबकि पूर्व में भी भ्रष्टाचार को लेकर जिला प्रशासन को अनेक बार पत्र लिखा गया उसके बावजूद भी सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही नहीं कर रही है। ग्राम पंचायत रजगामार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा के अनुमोदन बिना राशि आहरण नहीं की जा सकती। जबकि दिनांक 13 दिसंबर 24 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा इंदिरा भगत का स्थानांतरण हो चुका था। और इसी बीच लगभग 23 लाख रुपए आहरण भी कर लिया गया। आखिर किसके अनुमोदन कैसे मिला ये जॉच का विषय है। इस गंभीर मामले को उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर जांच करने की जरूरत है।
उक्त मामले में कोरबा जनपद पूर्व सीईओ इंदिरा भगत का कहना है कि जानकारी मुझे नहीं है वर्तमान सीईओ ही बता पाएंगे। वर्तमान सचिव मुखी सिंह का कहना है कि राशि आहरण की जानकारी मुझे नहीं है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रजगामार में पंच सरपंच मानदेय एवं दिनांक 28.08.2024 को मूलभूत मद से 5 लाख 95 हजार रुपए/- दिनांक 22.11.24 को 168000/- मंच जिर्णोधार दिनांक 28.11.2024 को 180000/- साफ सफाई के लिए, रुपये आहरण कर लिया गया है। जो कि नियम विरुद्ध ढंग से आहरण किया गया है। तथा 15 वें वित मद से दिनांक 789200/- दिनांक 16.12.24 का 3 लाख/- ओपन जिम सामग्री 16.12.24 को 218000/-ओपन जिम ओमपुर दिनांक 16.12.24 को 3 लाख/- पंचायत भवन जिर्णोधार दिनांक 17.12.24को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को 152000/- बोर खनन, दिनांक 17.12.24 को152000/- बोर खनन के लिए राशि आहरण किया गया है।