‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ ने बढाया सिनेमा का मान

Dec 13, 2024

मुंबई ।  भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ के जरिए गर्व करने का मौका मौका मिला है।  यह फिल्म भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने बनाई है। उनकी इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 में दो प्रमुख श्रेणियों में नॉमिनेशन मिला है। पायल को बेस्ट डायरेक्टर और नॉन-इंग्लिश फिल्म श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए नामांकित किया गया है। गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पायल कपाड़िया ने कहा, मैं इस नामांकन से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह न केवल मेरी टीम की कड़ी मेहनत का जश्न है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का क्षण है। उन्होंने भारतीय दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में देखने और समर्थन करने की अपील की।

फिल्म में अभिनय कर चुकी छाया कदम ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, पायल कपाड़िया का नामांकन भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर है। उनकी मेहनत और समर्पण का फल अब दुनिया देख रही है। छाया कदम, जो हाल ही में ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नामांकित फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का हिस्सा रही हैं, ने इस बात पर खुशी जताई कि भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ को भारत से ऑस्कर के लिए नामांकित किया जाना चाहिए था, तो उन्होंने कहा, दोनों फिल्में मेरे लिए खास हैं। मैं दोनों की सफलता से बेहद खुश हूं। पायल कपाड़िया की फिल्म का गोल्डन ग्लोब के लिए नामांकन न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय मान्यता और बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है। 


Subscribe to our Newsletter