चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों को मेजबान देश का नाम लिखी हुई जर्सी पहननी होगी : आईसीसी

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को भी मेजबान देश का नाम लिखी हुई  जर्सी पहननी पड़ेगी। इस बार पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी का मेजबान है, ऐसे में भारतीय टीम को उसके नाम वाली जर्सी पहननी पड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) नियमों के अनुसार किसी भी आईसीसी इवेंट में उस देश का नाम लिखी हुई जर्सी पहननी होतेी है। वहीं कहा जा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी से हटा देगी। इन रिपोर्ट्स को लेकर आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा है, टूर्नामेंट का लोगो हर टीम को अपनी जर्सी पर लगाना होगा। सभी टीमों के लिए इस नियम का पालन करना अनिवार्य है।वहीं यदि खिलाड़ियों की किट पर मेजबान देश पाकिस्तान के नाम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो नहीं पाया गया तो भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीमों को अपनी जर्सी पर मेजबान टीम का नाम लिखना होता है, चाहे मैच कहीं भी हो। भारत के मामले में 2021 के टूर्नामेंट में ऐसा हुआ है, जहां टूर्नामेंट यूएई में हुआ था पर मेजबान भारतीय बोर्ड था। ऐसे में बीसीसीआई टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाने के पक्ष में नहीं है। दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि भारतीय बोर्ड से अभी तक ऐसी केाई जानकार नहीं मिली है कि वह पाक लिखी हुई जर्सी नहीं पहनना चाहती।



Subscribe to our Newsletter