पीएम के भाषण के दौरान सोती दिखीं आलिया
Oct 17, 2023
बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएमएसीसी में 141वें आईओसी सेशन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कई नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने भी शिरकत की। अब इस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी में से एक आलिया की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर वो काफी ट्रोल हो रही है। सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं। वहीं आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ उनके पीछे बैठी हैं। इस दौरान वह पति के कंधे पर सिर रख कर सोती दिख रही हैं।
बस यह सब देख यूजर्स आलिया को ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- वे इतनी बोर हो गई हैं कि आलिया पावर नैप लेते हुए दिख रही हैं। दूसरे ने कहा- आलिया को घर जाना है। वहीं अन्य ने लिखा- आलिया सो ही गई।