
अलकराज ने पहली बार जीता इटालियन ओपन , खिताबी मुकाबले में सिनर को हराया
May 19, 2025
रोम। स्पेन के कार्लोस अलकराज इटालियन ओपन के नये चैम्पियन बने हैं। अलकराज ने खिताबी मुकाबले में मेजबान देश के स्टार खिलाड़ी जानिक सिनर को हराकर पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है। फाइनल में अलकराज ने सिनर को सीधे सेटों में 7-6 (5), 6-1 से हराया। इसी के साथ ही अलकराज ने एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह एकमात्र अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने सिनर को एक से अधिक बार हराया है। वह लगातार चार मुकाबलों में सिनर से जीते हैं।
डोपिंग विवाद से उबरे सिनर के लिए 10,500 प्रशंसकों की भीड़ उनका मनोबल बढ़ा रही थी कर रही थी पर अलकराज ने पहले सेट में दो सेट अंक बचाये और मुकाबला अपने नाम कर सिनर के 26 मैचों से जारी जीत के सिलसिले को तोड़ दिया। इससे पहले चाइना ओपने के फाइनल में भी अलकराज ने सिनर को हराया था। सिनर जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में उतरे थे। इस हार से उन्हें झटका लगा है।
इससे उनके साल 1976 के बाद इटेलियन ओपन जीतने वाले पहले घरेलू पुरुष खिलाड़ी बनने की उम्मीदें टूट गयीं। वहीं इस जीत से चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता अलकराज रैंकिंग में फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। यह उनका लगातार तीसरा क्ले-कोर्ट फाइनल था। इससे पहले वह मोंटे कार्लो मास्टर्स जीतने और बार्सिलोना ओपन में उपविजेता रहे थे। अलकराज अब स्पेन के राफेल नडाल सर्बिया के नोवाक जोकोविक, गुस्तावो कूर्टेन और मार्सेलो रियोज के बाद तीनों मास्टर्स 1000 क्ले खिताब जीतने वाले पांचवें पुरुष खिलाड़ी बने हैं। इस जीत के बाद अब उनका लक्ष्य 25 मई से होने वाले फ्रैंच अपन को जीतना रहेगा।