मदरहुड का आनंद ले रहीं अलाना पांडे
Jan 13, 2025
मुंबई । मॉडल अलाना पांडे अपनी पर्सनल लाइफ और मदरहुड जर्नी को लेकर लगातार चर्चा में रहती हैं। बालीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने हाल ही में अपने बेटे रिवर संग कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मां-बेटा बर्फबारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में अलाना ब्राउन स्वेटर और जींस में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने शेड्स, मिनिमल मेकअप और हूप्स पहने हुए हैं। लेकिन सभी की नजरें उनके बेटे रिवर पर टिकी रहीं, जो अपने व्हाइट विंटर ड्रेस और कैप में एक छोटे से स्नोमैन की तरह बेहद क्यूट लग रहे थे। गोलू-मोलू रिवर की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि अलाना पांडे ने 8 जुलाई 2024 को पति इवोर मैक्रे के साथ अपने पहले बेटे रिवर का स्वागत किया था। चंकी पांडे की भतीजी अलाना ने 16 मार्च 2023 को इवोर से शादी की थी। इससे पहले दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
इवोर ने अलाना को मालदीव में बेहद रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था। शादी के बाद से ही अलाना और इवोर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं। अब उनके बेटे रिवर के आने के बाद से कपल अपनी मदरहुड और पैरेंटिंग जर्नी का भरपूर आनंद ले रहा है। काम की बात करें तो अलाना पांडे जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो के शो द ट्राइब से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। करण जौहर के बैनर तले बनी इस सीरीज को लेकर अलाना काफी उत्साहित हैं।