अखिल सचदेवा! तुमने मुझसे भी बेहतर गाया: राहत फतेह अली खान

Mar 22, 2025

मुंबई । हाल ही में सिंगर और कंपोजर अखिल सचदेवा की गायकी की मशहूर सूफी गायक राहत फतेह अली खान ने सराहना की। सूफी गायक ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने गाना उनसे भी बेहतर गाया।

 हाल ही में अखिल सचदेवा ने इस खास पल को याद करते हुए बताया कि अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत में उन्होंने ‘मैं तेनु समझावां की’ का कवर गाया था, जिसे ओरिजिनली राहत फतेह अली खान ने गाया था। उनका यह कवर वायरल हो गया और उन्हें रातों-रात पहचान मिल गई। इसी के चलते 2014 में गुरुग्राम में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में उन्हें राहत फतेह अली खान के लिए ओपनिंग एक्ट करने का मौका मिला। अखिल ने बताया, “मैंने अपना सेट ‘मैं तेनु समझावां की’ के साथ खत्म किया, जो प्रोफेशनली रिकॉर्ड किया गया मेरा पहला गाना था। राहत साहब उस समय बैकस्टेज पर थे और उन्होंने मुझे गाते हुए सुना। जब वह स्टेज पर आए, तो उन्होंने मेरी गायकी की जमकर तारीफ की और कहा कि मैंने यह गाना उनसे भी ज्यादा खूबसूरती से गाया है।” उन्होंने आगे कहा, उनके मुँह से ये शब्द सुनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था। उनके गाए गाने को गाना एक बात थी, लेकिन उसी के लिए उनकी तारीफ पाना एक बड़ी उपलब्धि थी। 

अखिल सचदेवा ने इसके बाद इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। ‘हमसफर’, ‘तेरा बन जाऊँगा’ और ‘चन्ना वे’ जैसे हिट गानों के साथ वे म्यूजिक लवर्स के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी सूफी टच वाली गायकी आज भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती है। बता दें कि किसी महान कलाकार के आइकॉनिक गीत को अपनी आवाज़ में पेश करना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है, लेकिन जब वही दिग्गज कलाकार आपकी गायकी की तारीफ कर दे, तो यह किसी सपने के सच होने जैसा होता है। 


Subscribe to our Newsletter