
आकाश दीप चोटिल होने के कारण एक माह तक खेल से बाहर हुए
Jan 09, 2025
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह चोटिल होने के कारण करीब एक महीने तक खेल से दूर रहेंगे। आकाशदीप को हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोट लगी थी। आकाशदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पीठ दर्द के कारण नहीं खेले थे। आकाशदीप तब तकरीबन एक महीने तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। इस दौरान बेंगलुरू स्थित एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में उनका इलाज ओर रिहैबिलिटेशान होगा।
आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैच में खेलने का अवसर मौका मिला था। इसमें वह पांच विकेट लेने में सफल रहे थे। अब तक आकाश ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्हें अब तक एकदिवसीय और टी20 खेलने का अवसर नहीं मिला है। उनके इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अवसर मिल सकता था पर चोटिल होने के कारण यें सभावना समाप्त हो गयी है। वहीं मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ में एंठन से पीड़ित है जबकि मो शमी की फिटनेस पर भी अभी संदेह है। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड से एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलनी है और इसमें नये खिलाड़ियों को अवसर मिल सकता है।