फिल्म मैदान में फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आयेंगे अजय देवगन

बालीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए तैयार है। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। मैदान के टीजर में ही अजय देवगन की परफॉरमेंस की झलक देखकर जनता उनकी एक और दमदार फिल्म देखने के लिए तैयार थी।

 इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर बोनी कपूर इतने कॉन्फिडेंट हैं कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए मैदान की एक स्क्रीनिंग रखी थी। एक डिस्ट्रीब्यूर ने तो फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में यहां तक कहा था कि मैदान का नेशनल अवार्ड जीतना तय है। अब ट्रेलर देखने के बाद ये बड़े आराम से समझा जा सकता है कि ऐसा क्यों कहा गया होगा। मैदान के ट्रेलर की शुरुआत जिस सीन से होती है, वहां अजय देवगन फुटबॉल फील्ड में नजर आते हैं। ये पीरियड-ड्रामा उस दौर में शुरू होती है, जहां भारत की आजादी को कुछ ही साल हुए हैं। अजय द्वारा बोला गया संवाद सुनाई देता है- हम न सबसे बड़े मुल्क हैं, न सबसे अमीर, फुटबॉल हमारी पहचान बना सकती है क्योंकि सारी दुनिया फुटबॉल खेलती है। बाद के दृश्यों में एक टीम तैयार करने में अजय की मेहनत और संघर्ष दिखाई देता है। गजराज राव फिल्म में एक अधिकारी के रोल में हैं, जिन्हें लगता है कि अजय इन गली-मोहल्लों के लड़कों से वो टीम नहीं तैयार कर सकते जो विश्व स्तर की प्रतियोगिता में जा सके। 

फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं प्रियामणि नजर आती हैं, जो फुटबॉल को अपनी सौतन बता रही हैं और फिर ट्रेलर अपने अल्टीमेट मोमेंट पर पहुंचता है जहां अजय का एक और जोरदार संवाद है, सोच एक, समझ एक, दिल एक... इसीलिए आज मैदान में उतरना ग्यारह, लेकिन दिखना एक! मैदान का ट्रेलर तो बहुत दमदार है। अजय की परफॉरमेंस और फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाले मोमेंट्स से भरी नजर आ रही है। इतने इंतजार के बाद आ रही मैदान का ट्रेलर तो बता रहा है कि वो दर्शकों को इस सब्र की पूरी कीमत देने वाली है। मैदान थिएटर्स में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां के साथ क्लैश हो रही है। अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के मैदान पर क्या कमाल करती है।

 टीम इंडिया हैं हम जानदार साउंड कर रहा है और तय है कि ये सभी स्पोर्ट्स में इंडियन टीमों को मोटिवेट करने में यूज किया जाएगा। अजय के किरदार का नाम एस. ए. रहीम है। मैदान मॉडर्न इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम की जिन्दगी पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म में अजय उनकी लाइफ पर बेस्ड किरदार निभा रहे हैं। रहीम साब के नाम से पॉपुलर सैयद अब्दुल रहीम खुद एक फुटबॉल प्लेयर थे और 1950 से 1963 तक भारत की नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर थे। 


Subscribe to our Newsletter