दर्शकों को डराने में कामयाब रही अजय और माधवन की शैतान
Mar 12, 2024
साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली मूवी को
मुंबई । अभिनेता अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका अभिनेत हॉरर फिल्म शैतान 8 मार्च को रिलीज हो गई है। निर्देशक विकास बहल ने पहली बार किसी हॉरर फिल्म को निर्देशित किया है। अजय और माधवन की हॉरर फिल्म को लेकर लंबे समय से क्रेज बना हुआ था। फिल्म में आर माधवन के अभिनय ने दर्शकों को हैरान किया है। शैतान की कहानी को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। शैतान ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमानी शुरू कर दी है। अजय और माधवन की शैतान की कहानी दर्शकों को डराने में कामयाब रही । फिल्म में माधवन शैतान का निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की कहानी कई जगहों पर आपको बेहद डराएगी तब कई जगहों पर आपको ऐसा लगेगा कि इस सीन की शायद फिल्म में जरूरत ही नहीं थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के साथ ही अपना जलवा दिखाया शुरू कर दिया था। फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन से हर किसी को हैरान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शैतान ने शुक्रवार को 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने पर्दे पर दस्तक दी है। यह सही है कि शैतान ने अपने विषय के लिहाज से तगड़ी ओपनिंग की है। हॉरर फिल्मों को अमूमन शुरूआत से ही कम दर्शक मिलते हैं। अपने पहले दिन के कारोबार के लिहाज से शैतान इस वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इसके पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ने ओपनिंग डे पर 24.60 करोड़ की शानदार कमाई के साथ हर किसी को हैरान किया था। वहीं, ठीक अगले दिन इसकी कमाई में काफी उछाल देखने को मिला था। वहीं, शैतान ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये कमाते हुए तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और आर्टिकल 370 को पीछे छोड़ दिया। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने ओपनिंग डे पर 6.7 वहीं आर्टिकल 370 ने 5.9 करोड़ का कलेक्शन किया था।
\