24 साल में 8 बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं अजय-अक्षय

Feb 09, 2024

मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता एक अक्षय कुमार और दूसरे अजय देवगन हर एक तीन साल में एक बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ जाते हैं। ये सिलसिला बीते 24 सालों से चल रहा है। अब दो 8 बार ये मामला सामने आ चुका है।एक तरफ जहां अक्षय ने साल 1991 में आई फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में कदम रखा था, तो वहीं उसी साल आई फिल्म फूल और कांटे से अजय ने डेब्यू किया था। वैसे, अजय देवगन की एंट्री धमाकेदार थी, क्योंकि रिलीज होते ही उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और सुपरहिट साबित हुई थी, जबकि अक्षय की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस एवरेज रही थी। 

कहा तो ये भी जाता है कि अजय ने जिस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी, पहले उस फिल्म से अक्षय डेब्यू करने वाले थे, लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही अक्षय को रिप्लेस कर अजय को फूल और कांटे में ले लिया गया था। खैर, अपने दमदार अभिनय और कड़ी मेहनत से अजय और अक्षय दोनों ही पिछले 3 दशकों से बॉक्स ऑफिस के बादशाह बने हुए हैं और लगातार ही अपनी-अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं। वहीं, इस साल ईद पर यानी 10 अप्रैल को अजय की फिल्म मैदान और अक्षय की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक साथ रिलीज होने वाली है। 2009 में अजय की ऑल द बेस्ट अक्षय की ब्लू पर भारी पड़ गई थी। 2010 में अजय की गोलमाल 3 अक्षय की एक्शन रिप्ले पर भारी पड़ी थी। 2010 में अजय की टूनपुर का सुपरहीरो पर अक्षय की तीस मार खान भारी पड़ गई थी और साल 2022 में अजय की थैंकगॉड पर अक्षय की रामसेतु भारी पड़ी थे। ऐसे में, कुल मिलाकर देखा जाए तो अक्षय और अजय दोनों की बराबरी की टक्कर रही। दोनों ही कलाकारों के खाते में 4-4 अंक आए, ऐसे में 9वीं बार दोनों के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोचक होगा।

बता दें, ऐसा 9वीं बार होने वाला है जब बॉक्स ऑफिस पर अजय और अक्षय आमने सामने होंगे, क्योंकि इससे पहले 8 बार दोनों बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ा है। तो चलिए, आपको बताते हैं। 1998 में अजय की प्यार तो होना ही था और अक्षय की अंगारे एक साथ रिलीज हुई थी, जहां अजय के आगे अक्षय की एक न चली थी, यानी यहां अजय का पलड़ा भारी रहा था। वहीं, साल 2000 में अजय की दीवाने और अक्षय की धड़कन बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थी। यहां अजय पर अक्षय भारी पड़ गए थे। 2000 में ही अजय की राजू चाचा और अक्षय की खिलाड़ी 420 भी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थी और तीसरी बार अक्षय पर अजय भारी पड़ गए थे। 2004 में अजय की रेनकोट से अक्षय की अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के बीच भिड़त हुई थी, जहां कमाई के मामले में अक्षय, अजय से आगे निकल गए थे।



Subscribe to our Newsletter