एयरटेल ने बजाज ग्रुप के साथ ‎किया अहम करार

Jan 21, 2025

- बजाज फाइनेंस के उत्पादों को एयरटेल थैंक्स ऐप पर मार्च तक उपलब्ध कराया जाएगा 

नई दिल्ली । भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी के साथ, देश के दो दिग्गज कंपनियाँ ने डिजिटल वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। यह साझेदारी भारती एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहकों के आधार को मजबूत करेगी और उन्हें विभिन्न वित्तीय उत्पादों तक पहुंचाएगी। एयरटेल के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने इस साझेदारी के लक्ष्य को वन-स्टॉप शॉप बनाने के रूप में व्याख्या की है, जिससे ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सके। बजाज फाइनेंस ने इस साझेदारी को भारतीय डिजिटल बुनियादी ढांचे के लाभ देने के साथ-साथ डिजिटल परिवेश में बदलाव लाने का भी आदान प्रदान करने का आशा जताई।

इस साझेदारी के तहत बजाज फाइनेंस के उत्पादों को एयरटेल थैंक्स ऐप पर मार्च तक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ग्राहकों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। बजाज फाइनेंस का यह कदम डेटा-संचालित ऋण और वित्तीय समावेश के माध्यम से ज्यादा लोगों की मदद करने का उद्देश्य रखता है। इस साझेदारी की सफलता से न केवल भारतीय उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि दो कंपनियों के साथ मिलकर देश के डिजिटल माध्यमों को मजबूत करने में मदद मिलेगी और वित्तीय समावेश को बढ़ावा मिलेगा। इस बड़े कदम से डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विकास होगा और उपभोक्ताओं को और अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।


Subscribe to our Newsletter