एजीईएल और अदाणी पावर ने एमएसईडीसीएल के साथ किया बिजली खरीद समझौता
Sep 16, 2024
- समझौते के तहत दोनों कंपनियां कुल 6.6 गीगावाट की ऊर्जा आपूर्ति करेंगी
नई दिल्ली । अदाणी ग्रुप की कंपनियों अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अदाणी पावर ने महाराष्ट्र राज्य इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के साथ एक महत्वपूर्ण बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियां कुल 6.6 गीगावाट की ऊर्जा आपूर्ति करेंगी। एजीएईएल ने 5 जीडब्ल्यू की सौर ऊर्जा आपूर्ति के लिए एक लंबे समय के पीपीए पर हस्ताक्षर किया है। यह सौर ऊर्जा परियोजना 25 वर्षों के लिए प्रति किलोवाट घंटे 2.70 रुपये की फ्लैट दर पर बिजली आपूर्ति करेगी। सौर परियोजनाएं तीन वर्षों के भीतर चरणबद्ध तरीके से विकसित की जाएंगी और इनका संचालन गुजरात के कच्छ जिले में स्थित खवड़ा में एजीएईएल के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क से किया जाएगा।
इसके साथ ही अदाणी पावर ने एमएसईडीसीएल के साथ 1496 मेगावाट (नेट) की थर्मल पावर सप्लाई के लिए एक लॉन्ग-टर्म पावर सप्लाई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के तहत, अदाणी पावर महाराष्ट्र को नए 1600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिजली सप्लाई करेगी, जिसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट आधार पर विकसित किया जाएगा। ईंधन की आपूर्ति शक्ति नीति के तहत कोयला लिंकिंग से होगी। कंपनियों ने बताया कि यह समझौता 2020 के बाद से विश्व की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी टेंडर में से एक है और थर्मल एनर्जी का टेंडर भी हाल के वर्षों में प्राइवेट सेक्टर को दिया गया भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। यह समझौता एजीईएल की भारत में लीडिंग भूमिका को और मजबूत करेगा और अदाणी पावर की क्षमता को भी दिखाता है।