दो साल बाद खाई दिवंगत पति के हाथ की सब्जी तो हुई भावुक

फ्लोरिडा । अमेरिका की एक महिला ने अपने दिवंगत पति के हाथ की बनी हुई सब्जी को दो साल बाद खाया और भावुक हो गई। 32 साल की सब्रीना इंस्टाग्राम पर अपने जीवन से जुड़ी कहानियां साझा करती हैं। उनके पति टोनी का 2022 में निधन हो गया था। 

हाल ही में जब वह लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क शिफ्ट हो रही थीं, तब उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें वह एक कटोरी में पति के हाथ की बनी सब्जी खाते हुए नजर आईं। सब्रीना ने बताया कि जिस दिन टोनी की मौत हुई थी, उसी दिन उन्होंने यह सब्जी बनाई थी। इस गहरे दुख के बीच सब्रीना ने उस खाने को फ्रीजर में स्टोर कर दिया और दो साल तक संभालकर रखा। जब वह अपने पुराने घर को छोड़ने जा रही थीं, तो उन्होंने फैसला किया कि इस सब्जी को फेंकने के बजाय खुद खाकर अपने पति को एक बार फिर महसूस करेंगी। वीडियो में सब्रीना ने बताया कि इस सब्जी में कई तरह की सब्जियां और मीट डाला गया था। इसे खाते वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और 67 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने वीडियो पर भावुक प्रतिक्रिया दी। 

किसी ने लिखा, यह वीडियो देखकर दिल भारी हो गया। एक अन्य यूजर ने कहा, मरने के बाद भी उसने तुम्हारा पेट भर दिया। किसी ने इसे प्यार और यादों को संजोने का सबसे अनोखा तरीका बताया। जब कोई अपना इस दुनिया को छोड़कर चला जाता है, तो उसकी यादें जीवनभर हमारे साथ रहती हैं। प्रियजनों की छोटी-छोटी चीजें भी हमें उनकी मौजूदगी का एहसास दिलाती हैं। 


Subscribe to our Newsletter