
भगदड़ के बाद तेज भूकंप के झटके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो डरकर चिल्लाने लगे लोग
Feb 17, 2025
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों में भारी दहशत भर दी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर एनसीआर की ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले थर-थर कांपते नजर आए। भूकंप के कारण लोगों के घरों में छत पर लटके पंखे तेजी से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़कने लगे। अचानक आए भूकंप के झटकों के चलते लोग डर और घबराहट से अपने घरों से बाहर निकल आए। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने सोमवार सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता चार मापी गई और भूकंप का केन्द्र राजधानी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।
अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, किसी तरह की जानहानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने भूकंप के झटकों को याद करते हुए कहा कि यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत अधिक थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो। वहीं एक अन्य यात्री ने कहा हमें ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन यहां जमीन के नीचे चल रही हो, सब कुछ हिल रहा था। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। भूकंप के झटके के समय तेज आवाज भी सुनी गई। भूकंप से अभी किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। उस क्षेत्र में जिसके पास एक झील है, हर दो से तीन साल में एक बार छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं। अधिकारी के बताया कि 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।